BJP की महिला कार्यकर्ताओं को अश्लील वीडियो भेजता था आनंद शर्मा, देखिए उन्हीं के हाथों से कैसे पीटा गया.

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आनंद शर्मा नामक एक युवक को बीजेपी पार्टी की महिला कार्यकर्ता पिटाई करते हुए नजर आ रही हैं. आरोप है कि आनंद शर्मा बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं को अश्लील वीडियो भेजकर लगातार परेशान कर रहा था. ऐसे में महिलाओं ने उसे समझाने की कोशिश भी की. लेकिन इसके बावजूद भी जब वो नहीं माना तो महिला मोर्चा की दर्जनों कार्यकर्ता उसके घर पहुंच गईं. वहां जमकर हंगामा हुआ और आरोपी को 2 मिनट 6 सेकंड में 22 चप्पलों और थप्पड़ों, घूंसों से पिटाई कर दी.
आरोपी युवक खंदौली क्षेत्र का निवासी आनंद शर्मा है और इसका एक परिजन पार्टी में बूथ अध्यक्ष के रूप में कार्यरत था. महिलाओं का आरोप है कि वह उन्हें लंबे समय से व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. पीड़ितों में एक महिला पदाधिकारी भी शामिल हैं जिन्हें लगातार ऐसे वीडियो भेजे जा रहे थे.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने चेहरों को ढांककर अपने आपत्तिजनक वीडियो बनाए और उन्हें महिला कार्यकर्ताओं को भेजा करता था. शिकायत के बाद महिलाएं उसके घर जांच के लिए पहुंचीं. फिर घर में बैठकर चप्पलों और लात घूंसों से पिटाई शुरु कर दी. इसके बाद वो युवक को घर से बाहर खींचकर ले आईं और सार्वजनिक रूप से भी पिटाई की.
महिलाओं ने आनंद शर्मा को पीटते वक्त कुछ वीडियो भी बना लिए, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. जानकारी के अनुसार आरोपी खंदौली में मैरिज होम संचालित करता है. परिवार वालों ने महिलाओं से माफी मांग कर आरोपी को बचाया. फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.
भाजपा महिला मोर्चे की अध्यक्ष उपमा गुप्ता ने इस घटना के वीडियोज अपनी फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'अश्लील वीडियो भेजकर अपनी बहनों को परेशान करने वाले आनंद शर्मा नामक युवक की आज महिला मोर्चा ने पिटाई कर दी. उपमा गुप्ता ने दूसरे वीडियो को शेयर करते हुए लिखा 'मनचले अब सब संभल जाओ, ऐसे ही पिटोगे, ना चेतावनी ना माफ़ी... औरतें सिर्फ़ चूड़ियां नहीं पहनतीं, तलवारें उठाना भी जानती हैं.'
No comments