Recent Posts

Breaking News

एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

 

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां रविवार को एक ही परिवार के पांच लोगों ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली । मृतकों में पति-पत्नी उनकी दो बेटियां और एक बेटा शामिल है। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार ने आत्महत्या क्यों की अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अहमदाबाद ग्रामीण ने बताया कि बावला स्थित किराए के मकान में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहरीला तरल पदार्थ पीकर आत्महत्या कल ली। आत्महत्या के कारण अज्ञात हैं। सभी मूल रूप से ढोलका के रहने वाले थे। मृतकों में विपुल कांजी वाघेला (34), उनकी पत्नी सोनल (26), दो बेटियां (11 और 05), और एक बेटा (08) शामिल हैं। पुलिस घटना के संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। यह परिवार मूलरूप से कहां का रहने वाला था इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को बिहार में नालंदा जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई तथा एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार की रात जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र के जल मंदिर के समीप किराए के मकान में रह रहे एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। 

सभी को गंभीर हालत में भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (विम्स) में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान धर्मेन्द्र कुमार की पत्नी सोनी कुमारी (38), दीपा (14) अरिका (16) और शिवम कुमार (15) की मौत हो गयी जबकि धर्मेन्द्र कुमार का इलाज चल रहा है।

No comments