Recent Posts

Breaking News

Shimla News: अवैध तहबाजारी पर होगी सख्त कार्रवाई रेगा नगर निगम

 


नगर निगम शिमला ने अब अवैध तहबाजारी करने और लोअर बाजारी की सडक़ों पर अवैध स्टैंड लगाने पर सख्ती कर दी है। इसको लेकर नगर निगम की टीम लगातार लोअर बाजार में कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं शनिवार को नगर निगम की टीम ने लोअर बाजार का निरीक्षण किया और सभी दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वह स्वयं अपने अवैध निर्माण यानी अपनी दुकानों के बाहर लगाई गई अतिरिक्त सिडिय़ां और स्टैंड को तोड़ दें। 

खासकर जो ड्रेनेज सिस्टम के ऊपर रखा गया सामान है वह तुरंत समेट लें। नगर निगम ने कहा कि यदि दुकानदार नगर निगम के आदेश को अनदेखा करता है तो नगर निगम उन सभी दुकानदारों के चालान काटेगा जिन्होंने ड्रेनेज सिस्टम के ऊपर अपना सामान सजाया होगा। 

वहीं यदि किसी ने अवैध निर्माण किया होगा तो उसको तोडऩे का खर्चा भी दुकानदारों से ही लिया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को नगर निगम की टीम ने सभी को चेतावनी दे दी है। हालांकि शनिवार को किसी का सामान नगर निगम की टीम ने जब्त नहीं किया है।

नगर निगम ने तहबाजारियों को दिए नोटिस
हाईकोर्ट ने लोअर बाजार को नॉन वैंडिंग जोन घोषित किया है। ऐसे में नगर निगम ने आजीविका भवन की छत पर सभी रजिस्टर तहबाजारियों को स्थान दे दिया है। यहां पर नगर निगम तहबाजारियों के लिए फोल्डेवल छत का निर्माण करने जा रहा है और उसके बाद तुरंत इन्हें यहां से शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने सभी तहबाजारियों को भी नोटिस दे दिए हैं। बैठक कर भी बात कर ली है।

लोअर बाजार में होगा ड्रेनेज सिस्टम का काम
लोअर बाजार में अब नगर निगम ड्रेनेज सिस्टम का काम करने वाला है। यह ड्रेनेज सिस्टम ऐसा बनाया जाएगा जिसके ऊपर कोई भी दुकानदार सामान न रख सके। अभी से नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही लोअर बाजार में डक्ट सिस्टम का काम भी प्रस्तावित है। यहां पर काम करने में दिक्कत पेश न आए इससे पहले निगम लोअर बाजार में अवैध तहबाजारी को हटाने जा रहा है।

No comments