Chamba News: धुवाड के समीप खाई में गिरी कार, दंपति की हालत गंभीर
चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर मधुवाड के समीप गत देर शाम आल्टो कार के गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कालेज चंबा में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से कार्यकारी उपमंडलाधिकारी आशीष ठाकुर ने घायल दंपत्ति को पांच-पांच हजार रूपए की फौरी राहत प्रदान कर दी है।
जानकारी के अनुसार चिल्ली गांव का हेमराज अपनी धर्मपत्नी ललिता संग कार में सवार होकर चंबा से वापस घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में मधुवाड के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई से लुढक़कर नीचे बैरा नाले में जा गिरी। परिणामस्वरूप हेमराज व ललिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य आरंभ करने के साथ ही पुलिस व दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना पाते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने लोगों के सहयोग से रात के अंधेरे में सर्च आप्रेशन चलाकर घायल दंपत्ति को अचेतावस्था में खाई से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कालेज चंबा भिजवाया।
जहां देर रात घायल दपंत्ति को टांडा रेफर कर दिया गया है। घायल में ललिता की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने इस संदर्भ में तीसा थाना में मामला दर्ज किया है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तीसा पुलिस थाना में मामला दर्ज कर दुर्घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
No comments