Recent Posts

Breaking News

आगरा में किसान से रिश्वत लेकर सीधे पॉकेट में भर रहे थे कॉनूनगो, मोबाइल में सब हो गया रिकॉर्ड.

Agra News

Agra News

आगरा जिले के एत्मादपुर तहसील का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  ये वीडियो कानूनगो द्वारा रिश्वत लेने के दौरान का बताआ जा रहा है.  कानूनगो पर खेत की पैमाईश के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. वायरल वीडियो में अधिकारी को किसान से रुपये लेते देखा जा सकता है. मामले ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है.

पूरा मामला एत्मादपुर तहसील का है. यहां एक किसान ने खेत की पैमाईश के लिए प्रशासन से अनुमति ली थी. किसान का आरोप है कि पैमाईश के बदले कानूनगो ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी.  किसान राजेंद्र सिंह का कहना है कि उसने चालान भी ऑनलाइन जमा कर दिया था और सारी प्रक्रिया नियमों के तहत पूरी की थी. इसके बावजूद भी कानूनगो ने बिना घूस लिए पैमाईश न करने की बात कही.

राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पास 12 बीघा खेत है. लेकिन उसे जोतने के लिए केवल 9 बीघा जमीन ही मिली है. राजेंद्र ने कहा कि कानूनगो से बात करने पर उन्होंने ₹50,000 की मांग की. जब वह खेत पर आए तो ₹40,000 रुपये मौके पर ही दे दिए गए. बाकी ₹5,000 बाद में रोड पर जाकर दिए गए और ₹5,000 और बचे रह गए थे. इसपर अधिकारी ने साफ कह दिया कि 'जब तक पूरे पैसे नहीं दोगे तब तक मैं तुम्हारा केस पूरा नहीं करूंगा.' 

इस संबंध में एत्मादपुर के उपजिलाधिकारी रामकृष्ण चौधरी  का कहना है कि 'यह प्रकरण भी संज्ञान में आया है. व्हाट्सएप पर मैंने वीडियो देखा है. अब इसमें जांच करवाएंगे और जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी.'

No comments