Recent Posts

Breaking News

संसद में अमित शाह से भिड़ गए अखिलेश यादव, दोनों के बीच जो कहा सुना-गया वो सब ...

Akhilesh yadav and Amit shah

Akhilesh Yadav and Amit Shah

UP Political News: संसद भवन में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आज यानी मंगलवार को भी बहस जारी है. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सदन को संबोधित कर रहे हैं. वहीं, अमित शाह के संबोधन के दौरान उनकी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से फिर एक बार नोक-झोंक हो गई. अखिलेश के टोकने पर अमित शाह ने कहा, "आपकी पाकिस्तान से बात होती है क्या?" इसके बाद सदन में हंगामा हो गया. खबर में आगे जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अमित शाह अपने संबोधन में कह रहे थें, "मान्यवर आज आज मैं सदन को बताते हुए बहुत खुश हूं कि मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर करके जिन्होंने आतंकवादियों को भेजा था उनके आकाओं को जमीन में मिलाने का काम किया था... सेना और सीआरपीएफ ने वो आतंकवादियों को भी समाप्त कर दिया."

अमित शाह की यह बात सुन सपा चीफ अखिलेश यादव उठे और उन्होंने कहा, "आका तो पाकिस्तान है." इसके बाद अमित शाह ने अखिलेश यादव को तंज के लहजे में जवाब देते हुए कहा, "पाकिस्तान से आपकी बात होती है क्या? अरे बैठ जाओ भाई, बैठ जाओ."

फिर अमित शाह ने कहा, "मान्यवर मैं बताता हूँ कैसे इनके आका मारे, गए वो भी नाम के साथ बताता हूं... जगह के साथ बताता हूं, घंटे-मिनट और सेकंड के साथ बताता हूं. मान्यवर मैं तो अपेक्षा करता था कि जब ये सूचना सुनेंगे पक्ष-विपक्ष में खुशी की लहर दौड़ जाएगी. मगर सियाही पड़ गई इनके चेहरे पर. आतंकवादी मारे गए आपको इसका भी आनंद नहीं है."


No comments