Recent Posts

Breaking News

रामपुर में पिता-बेटी का रिश्ता तार-तार, आरोपी गिरफ्तार, मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

 


प्रदेश की राजधानी शिमला के पुलिस थाना रामपुर के तहत एक क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक और घटना सामने आई है। रामपुर पुलिस थाने क्षेत्र के तहत एक पिता के खिलाफ अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है। 

आरोपी ने इस वारदात को अपने घर पर अंजाम दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला तब सामने आया जब पीडि़ता की मां ने रामपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पति ने आठ जुलाई को उनके घर पर उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। शिकायत मिलते ही रामपुर पुलिस तुरंत हरकत में आई और भारतीय न्याय संहिता की धारा 65 (2) (दुष्कर्म) और पॉक्सो अधिनियम की धारा 06 (यौन उत्पीडऩ के गंभीर अपराध) के तहत एफआईआर दर्ज की। 

डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा का कहना है कि पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा।

No comments