HP Monsoon News: हिमाचल इस दिन से रफ्तार पकड़ेगा मानसून, आठ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी

राज्य में एक बार फिर से 14 जुलाई से मानसून सक्रिय हो जाएगा। कुछ दिनों से यहां मानसून कमजोर था जो फिर से रफ्तार पकड़ सकता है। मौसम विभाग ने 14 व 15 जुलाई को प्रदेश के आठ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक इन जिलों में भारी बारिश होगी।
13 जुलाई को पांच जिलों बिलासपुर, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 14 जुलाई को मानसून ज्यादा सक्रिय होगा, जिसके चलते प्रदेश के आठ जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला में बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। 15 से 17 जुलाई के बीच भी अनेक स्थानों पर बारिश होने का अलर्ट है।
No comments