Recent Posts

Breaking News

पति सो रहा था... मौका देख जीजा आशिक संग भागी शबनम, अभी एक महीने पहले ही हुआ था निकाह.

 

Shabnam
Photo- Shabnam

Lalitpur News: उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक लगातार वो मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें शादीशुदा महिलाएं अपनी प्रेमी संग भाग जा रही हैं या अपने पति को ही रास्ते से हटा दे रही हैं. अब इसी लिस्ट में ताजा मामला सूबे के ललितपुर जिले से सामने आया है. बताया जा रहा है कि निकाह के एक महीने बाद ही एक नई नवेली दुल्हन अपने जीजा के साथ भाग गई. दुल्हन तब भागी जब उसका पति सो रहा था. दुल्हन का अपने जीजा के साथ कार में बैठकर फरार होने का CCTV वीडियो भी सामने आया है. पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए पत्नी द्वारा घर के सभी सोने चांदी के जेवरात और करीब 2 लाख रुपये भी साथ लेकर अपने जीजा के साथ भाग जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.  

बता दें कि यह मामला तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरफयाना मोहल्ले का है. आरोप है कि मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिला निवासी शबनम का निकाह एक महीने पहले ललितपुर जिले के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरफयाना मोहल्ला निवासी विलाल खान के साथ हुआ था. 

निकाह के मात्र एक महीने बाद ही नवविवाहिता शबनमअपने जीजा आशिक के साथ फरार हो गई. दोनें के देर रात कार में बैठकर भागने का वीडियो भी CCTV कैमरे में कैद हुआ है. पीड़ित पति विलाल का आरोप है कि महरौनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला उसका साढ़ू आशिक उसके घर आया था. देर रात करीब एक बजे उसकी पत्नी शबनम और उसका जीजा आशिक खान घर का सारा जेवरात और नगदी लेकर भाग गए. विलाल ने इस घटना की पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने केस दर्ज कर अब दोनों की तलाश में जुट गई है.

No comments