लखनऊ का राशिद लड़की को अपना बनाने के लिए पढ़ता था शिव और हनुमान चालीसा फिर इसने दिखाया असली रूप.!

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 20 साल की युवती ने चिनहट थाने में राशिद नाम के युवक के खिलाफ धोखे से प्रेमजाल में फंसाकर धर्म बदलने का दबाव बनाने, धमकी देने और अश्लील हरकतें करने की शिकायत दर्ज कराई है.
युवती मूल रूप से सुलतानपुर की रहने वाली है और फिलहाल अपने परिवार के साथ लखनऊ के चिनहट इलाके में रह रही है. युवती का आरोप है कि गांव के ही राशिद नाम के युवक ने खुद को हिंदू और मुस्लिम धर्मों दोनों को मानने वाला बताकर उससे दोस्ती की. उसने युवती का भरोसा जीतने के लिए हनुमान चालीसा और शिव चालीसा पढ़ी, धार्मिक बातें करता रहा. लेकिन कुछ समय बाद उसका असली चेहरा सामने आया.
पैसों का लालच और विदेश ले जाने का झांसा
एफआईआर में युवती ने बताया कि राशिद ने उस पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाना शुरू किया. जब उसने मना किया तो राशिद ने उसे सऊदी अरब या बांग्लादेश ले जाने का लालच दिया. उसने कहा कि उसके रिश्तेदार वहां रहते हैं, और अगर लड़की ने अपना धर्म बदल लिया तो सब कुछ आसान हो जाएगा.
अश्लील फोटो बनाई और एसिड अटैक की धमकी दी
युवती ने जब धर्म बदलने से मना कर दिया तो राशिद ने उसकी एडिटेड फोटो वायरल करने और परिवार को जान से मारने की धमकी दी. युवती की मानसिक हालत इतनी बिगड़ गई कि उसने कई बार अपनी जिंदगी को खत्म करने के बारे में भी सोचा. एक दिन लड़की ने हिम्मत करके अपनी बड़ी मां को सब बताया. इसके बाद घरवालों की मदद से उसने थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.
घर पहुंचकर भी धमकी देने लगा राशिद
शिकायत के मुताबिक 1 जुलाई को आरोपी युवती के लखनऊ वाले घर तक पहुंच गया और फूलों का बुके फेंककर चला गया. फिर उसने हुसड़िया चौराहे पर युवती के परिवार को धमकी दी कि अगर शादी नहीं की तो तेजाब डाल देंगे. उसके साथ तीन-चार लोग काली स्कॉर्पियो से आए थे.
आपको बता दें कि परिवार की ओर से चिनहट थाने में आरोपी राशिद और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दी गई है. युवती ने यह भी आशंका जताई है कि राशिद धर्मांतरण से जुड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भी हिस्सा हो सकता है.
No comments