प्रेमिका के साथ पी शराब और फिर सर्वेश निषाद ने उसके प्राइवेट पार्ट में हाथ डाल उसे मार डाला! फतेहपुर का ये मामला रूह कंपा देगा
UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से दिल्ली की निर्भया कांड जैसा मामला सामने आया है. मगर यहां महिला के साथ दरिंदगी करने वाला उसका कथित प्रेमी ही निकला है. आरोपी प्रेमी ने महिला के प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर उसकी हत्या की है. फिलहाल आरोपी रेप से इनकार कर रहा है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. फतेहपुर में महिला के साथ उसके प्रेमी ने जो-जो किया, वह आपको हिला कर रख देगा.
जानिए पूरी कहानी
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के किशनपुर के एक गांव की महिला कल शाम बाजार गई थी. मगर वह वापस अपने घर नहीं लौटी. अब उस महिला का शव दमहा स्थित नाले के पास झाड़ियों में मिला है. महिला की हत्या के पीछे अब जो कहानी सामने आई है, उसने सभी को चौंका दिया है. महिला को जिस तरह से मौत दी गई है, उसने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है.
प्रेमी के साथ झाड़ियों में जाकर शराब पी
जांच में सामने आया है कि महिला का प्रेम संबंध गांव में रहने वाले एक युवक सर्वेश निषाद के साथ चल रहा था. कल शाम प्रेमी युवक महिला को मिल गया. इसके बाद दोनों झाड़ियों में गए और दोनों ने खूब शराब पी. जब महिला पूरी तरह से शराब के नशे में हो गई तो प्रेमी सर्वेश निषाद ने ही उसकी हत्या कर दी.
जांच में सामने आया है कि प्रेमी ने पहले महिला के मुंह पर हमला किया. इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में हाथ डाला और उसे मौत के घाट उतार दिया.
हत्या के पीछे ये वजह सामने आई
बता दें कि पुलिस ने महिला के प्रेमी और आरोपी सर्वेश को पकड़ लिया है. पुलिस पूछताछ में उसने सनसनीखेज बात बताई है. उसका कहना है कि उसने महिला की हत्या करके अपने पिता की मौत का बदला लिया है. आरोपी का मानना है कि उसके पिता की मौत, इसी महिला की वजह से हुई थी. ऐसे में उसने बदले की भावना से महिला को मार डाला है.
आरोपी का मानना है कि उसके पिता को इसी महिला ने जहर देकर मारा था. ऐसे में इसने साजिश रची और महिला को फंसाकर, उसे मार डाला. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर (एसपी फतेहपुर) अनूप सिंह ने बताया, महिला का शव झाड़ियों में मिला था. शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस ने 25 साल के सर्वेश निषाद को पकड़ा है. सर्वेश और महिला झाड़ियों में गए थे और शराब पी थी.पुलिस अधिकारी ने आगे बताया. पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसे शक था कि उसके पिता की हत्या में मृतका का ही हाथ था. ऐसे में उसने बदलने की भावना से महिला को मार डाला. पहले महिला के मुंह पर हमला किया गया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर उसकी हत्या कर दी.
एसपी का कहना है कि आरोपी रेप की वारदात से इनकार कर रहा है. मगर पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.
No comments