CO प्रगति यादव ने बताया कैसे हुआ बदमाश मोहित पासवान का एनकाउंटर, कौन है ये?
UP News: यूपी के फतेहपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर को दबोच लिया गया. बदमाश ने खुद को घिरता देख, पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.
CO प्रगति यादव ने एनकाउंटर की पूरी कहानी सुनाई.
पहले जानिए कौन है ये बदमाश?
आपको बता दें कि फतेहपुर की औंग थाना पुलिस रानीपुर पुल के नीचे वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान औंग की तरफ से एक व्यक्ति दो पहिया वाहन से आता दिखाई दिया.. पुलिस ने जब उसे रोका तो वह तेजी के साथ भागने लगा.
आरोपी ग्राम बड़ाहार की तरफ जाने लगा. खुद को पुलिस से घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश मोहित पासवान के बाएं पैर में गोली लग गई.
पुलिस के मुताबिक, मोहित पासवान थाना बकेवर और थाना औंग में दर्ज मुकदमों में वांछित अपराधी है. आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक हीरो स्कूटी, 1400 रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. बदमाश मोहित पासवान के खिलाफ 10 केस दर्ज हैं.
सीओ प्रगति यादव ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर प्रगति यादव (सीओ, बिंदकी) ने बताया, थाना औंग की पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. तभी सामने से एक युवक बाइक पर आता हुआ दिखा. पुलिस को देखते ही वह गांव की तरफ बढ़ गया. पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की और चारों तरफ से घेर लिया. तभी उसने पुलिस को जान से मारने की कोशिश करते हुए फायरिंग कर दी.
प्रगति यादव ने आगे बताया, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में उसके पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान आरोपी मोहित पासवान के रूप में हुई.
No comments