Recent Posts

Breaking News

HP News: मंडी में फिर फटा बादल, लोगों की जमीनें बहीं, प्रदेश में आज है भारी बारिश का

 

मंडी। मंडी जिले में एक बार फिर बादल फटने से तबाही मची है। पद्धर उपमंडल की चौहारघाटी सिल्हबुधानी के कोरतंग के साथ लगते नाले में देर रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। 

हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के जानमाल को नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन नाले के साथ लगती मलकियत भूमि बह गई है। एसडीएम पद्धर सुरजीत सिंह पूरी टीम सहित पद्धर रवाना हो गए हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने रविवार को फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने मंडी, कांगड़ा और सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, सात जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, शिमला और सोलन के लिए ऑरेंज अलर्ट है।

 जबकि कांगड़ा, चंबा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिले के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 7-8 जुलाई को पूरे प्रदेश में ऑरेंज और 9 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया गया है।

No comments