HP News: शुक्रखड्ड में बह गई प्रवासी महिला, क्रशर की लेबर में करती थी काम, तलाश में जुटा प्रशासन
हमीरपुर। विकास खंड बिझड़ी के तहत बहने वाली शुक्कर खड्ड में एक प्रवासी महिला बह गई है। महिला क्रशर की लेबर में यह काम करती थी। बताया जा रहा है कि लेबर खड्ड से दूरी पर रहती है, लेकिन महिला किसी काम के चलते खड्ड के नजदीक चली गई।
यहां पर वह पानी के बहाव में बह गई। रविवार सुबह भारी बारिश की वजह से खड्ड का जलस्तर बढ़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद प्रशासन व पुलिस तथा स्थानीय लोग महिला की तलाश कर रहे हैं। अभी तक महिला का कोई पता नहीं चल पाया है। तहसीलदार बिझड़ी संदीप चंदेल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। महिला की तलाश की जा रही है।
No comments