आशीष के साथ लिव-इन में रहती थी कानपुर की अंजली गौतम, सोशल मीडिया पर ये लिख छोड़ी दुनिया, हुआ क्या उसके साथ?
UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली अंजली गौतम अपने प्रेमी के साथ लिव-इन में रहती थी. अचानक युवती ने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया और फिर वह ये दुनिया छोड़कर चली गई. आखिर क्या हुआ अंजली गौतम के साथ?
कानपुर की अंजली गौतम ने दुनिया छोड़ी
मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर के नौबस्ता में आशीष गौतम नाम के युवक के साथ अंजली गौतम लिव-इन में रहती थी. अंजली की शादी कई साल पहले हुई थी. मगर शादी के बाद वह अपने पति से अलग हो गई थी.
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से वह आशीष गौतम नाम के युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी. मगर अचानक उसने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिख इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
सोशल मीडिया पर ये किया था पोस्ट
अंजली की बहन राजकुमारी ने बताया, सोमवार को अंजली ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘जब तक कुछ लोग सुसाइड ना कर दें, लोग समझते कहां हैं. कोई कितने दर्द में है.’ अंजली की बहन का कहना है कि वह समझ नहीं पाई कि उसके मन में क्या चल रहा है.
अंजली की बहन ने बताया, अंजली का अपने दोस्त से कुछ विवाद हो गया था. पति से अलग होने पर वह पहले से ही टूट चुकी थी. अंजली की बहन को अब अफसोस है कि उससे किसी ने बात नहीं की और उसका दर्द जानने की कोशिश नहीं की.
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घर से युवती का शव बरामद किया. युवती का शव लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पीड़ित परिवार की तरफ से किसी भी तरह की कोई शिकायत मामले में नहीं की गई है.
No comments