HP News: बीपीएल सूची में कई और वर्ग जुड़ेंगे, विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बोले मुख्यमंत्री सुक्खू
हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भी बीपीएल सूची में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा कैंसर, एड्स जैसी बीमारी से पीडि़त मरीजों, 27 साल तक की आयु तक के अनाथों को तथा 40 प्रतिशत दिव्यांगों को भी बीपीएल सूची में शामिल किया जाएगा।
विधानसभा में यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ने इस बारे में निर्देश दे दिए हैं। इससे पूर्व सदन में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने उन्हें विधायक केवल सिंह पठानिया द्वारा नियम-62 के तहत बीपीएल में सरकार द्वारा लगाए गए मापदंडों में छूट देने के लिए लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर कहा कि राज्य में बीपीएल का चयन काफी समय से नहीं हुआ है।
इसे लेकर शिकायतें भी आ रहीं थी। ऐसे में इसकी चयन प्रक्रिया शुरू की गई है। मंत्री ने कहा यदि कोई इसको लेकर और भी कुछ सुझाव देना चाहता है, तो वह एक-दो दिन में दे सकता है। सरकार उन सुझावों को भी शामिल करेगी।
इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीपीएल में अनाथ, दिव्यांग और पीएमजीएसवाई और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, जिनकी वार्षिक आय 50,000 से कम है, को सरकार बीपीएल सूची में शामिल करेगी। इससे पहले मामला उठाते हुए केवल सिंह पठानिया ने सरकार से उन लोगों को बीपीएल में शामिल करने का आग्रह किया, जिनकी संपत्ति पूरी तरह से तबाह हो गई है।
No comments