HP News: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल जारी, यहां जानिए पूरी डिटेल
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन के लिए ई-कॉल लेटर जारी कर दिए हैं। पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पुरुष एवं महिला के पदों के लिए चार से नौ सितंबर तक पुलिस लाइन भराड़ी, जिला शिमला में दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा।
लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बीते दिनों लिस्ट जारी की थी इसके बाद अब दस्तावेज सत्यापन के लिए ई-कॉल लेटर जारी किए गए हैं। पुलिस भर्ती में महिला कांस्टेबल के 380 पद और पुरुष कांस्टेबल के 708 पद शामिल हैं। पुलिस भर्ती के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट 15 जून 2025 को हुआ था। इसमें अनरिजव्र्ड कैटिगरी के लिए 208 और बाकी पद रिजर्व कैटेगरी के लिए हैं। अब चार से नौ सितंबर तक चयनित अभ्यर्थियों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगी, जिसमें एनसीसी के चार नंबर अति महत्वपूर्ण हैं।
लोक सेवा आयोग की ओर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शेड्यूल जारी किया गया है। इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों को दसवीं का सर्टिफिकेट, प्लस टू का सर्टिफिकेट, एनसीसी सर्टिफिकेट, हिमाचल बोनाफाइड सर्टिफिकेट, ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन फॉर्म, कैटिगरी सर्टिफिकेट, एंपलॉयर से एनओसी और करैक्टर सर्टिफिकेट साथ लाना है।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट लोक सेवा आयोग जारी करेगा। लोकसेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने बताया कि पुलिस भर्ती के पदों के लिए अनंतिम रूप से भर्ती किए गए उम्मीदवारों के ई-कॉल लेटर, उम्मीदवारों के लिए निर्देशों सहित, आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
इसके अलावा संबंधित उम्मीदवारों को उनके संबंधित मोबाइल नंबरों/ई-मेल आईडी पर एसएमएस/ई-मेल के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है। अभ्यर्थी पूछताछ के लिए किसी भी कार्य दिवस पर सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक आयोग कार्यालय के दूरभाष नंबर 0177-2624313/2629739 तथा टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।
No comments