HP News: मंडी-पठानकोट एनएच पर मौसम की मार, लैंडस्लाइड से यात्री फंसे
बुधवार सुबह मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग-154 पर लंबाड़ी के पास भारी भू-स्खलन से यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। सुबह लगभग 9:25 बजे हाईवे का बड़ा हिस्सा धंसने से दोनों ओर से सैकड़ों वाहन फंस गए और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। खबर लिखे जाने तक अभी शाम तक लगभग 9 घंटों से बंद पड़ा है मंडी पठानकोट एनएच 154 मार्ग।
हालांकि छोटे वाहनों को वाया पद्धर डायना पार्क से पद्धर भेजा जा रहा है । भारी और बड़े वाहनों में अभी फंसे हुए हैं। आपको बता दें कि वैकल्पिक मार्ग में जाम लग रहा है । वहीं घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और यातायात को नियंत्रित करने की कोशिशें शुरू कर दीं। एडीएम मंडी मदन कुमार ने खुद मोर्चा संभाला और बताया कि फोरलेन निर्माण कंपनी (गावर कंपनी) हाईवे को बहाल करने के लिए जेसीबी मशीनों के साथ कार्य में जुटी है।
प्रशासन का कहना है कि कुछ घंटे लग सकते हैं उसके बाद मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा। सडक़ के दोनों ओर पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं और छोटे वाहनों को डायनापार्क की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। जोकि पद्धर में मिलता है।
उधर पद्धर एसडीएम सुरजीत सिंह ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मंडी जाने के लिए साहल गरलोग कटिंडी एवं पाली नगरोटा कटिंडी सडक़ का उपयोग वैकल्पिक मार्ग के तौर पर किया जा सकता है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पद्धर डायनापार्क कटिंडी मार्ग का भी निरीक्षण किया जा रहा है और सुरक्षित पाए जाने पर उसे यातायात के लिए खोला जाएगा।
No comments