HP News: हिमाचल में पांच दिन यलो, दो दिन रहेगा ऑरेंज अलर्ट, अब तक 2281 करोड़ रुपए का नुकसान
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने पांच दिनों का यलो अलर्ट दिया है वहीं दो दिनों का ऑरेंज अलर्ट है। ऑरेंज अलर्ट चार जिलों के लिए आया है जहां पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश कुछ स्थानों पर हो सकती है। वहीं पांच दिनों में प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
राहत की खबर है कि वीरवार को प्रदेश में किसी भी जिला के लिए मौसम विभाग की चेतावनी नहीं आई है और मौसम विभाग के चार्ट में ग्रीन सिग्रल दिया गया है। 22 अगस्त को प्रदेश के ऊना, बिलासपुर,हमीरपुर, कांगड़ा व सिरमौर जिला में यलो अलर्ट दिया गया है जहां पर कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी।
23 अगस्त के लिए मौसम विभाग ने चंबा, कुल्लू, शिमला व सोलन में यलो अलर्ट है जबकि इसी दिन कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। यहां पर अत्यधिक भारी बारिश होगी।
24 अगस्त की बात करें तो इस दिन मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व किन्नौर के लिए यलो अलर्ट दे रखा है। इनके अलावा सिरमौर में ऑरेंज अलर्ट रहेगा जहां अत्यधिक भारी बारिश होगी। 25 अगस्त को भी मौसम यूं ही खराब बना रहेगा। प्रदेश में कई स्थानों पर बुधवार को भी बारिश रिकॉर्ड की गई है। शिमला समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है।
366 सडक़ें बंद, 2281 करोड़ का नुकसान
लगातार चल रही मॉनसून के चलते हिमाचल प्रदेश को बड़ा नुकसान हुआ है। नुकसान का यह सिलसिला अभी भी जारी है क्योंकि लगातार बारिश हो रही है। राज्य में इस समय 366 सडक़ें यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हैं जबकि दो नेशनल हाइवे भी बंद बताए जा रहे हैं।
वहीं प्रदेश को अब तक मॉनसून के सीजन में कुल 2281 करोड़ रूपए तक का नुकसान आंका जा चुका है। राज्य में 280 लोगों की मौत इस कारण से हो चुकी है जिसमें सडक़ हादसों के मृतक भी शामिल हैं। 342 लोग आपदा के कारण घायल हुए हैं वहीं 37 लोग अभी भी लापता हैं जिनका कोई सुराग नहीं है। जो दो नेशनल हाइवे बंद पड़े हैं उनमें एक नेशनल हाइवे 305 व दूसरा 154 है।
बिलासपुर जिला में तीन सडक़ें बंद पड़ी हुई हैं जबकि चंबा में पांच सडक़ें अवरूद्ध हैं। कांगड़ा जिला की बात करें तो यहां पर 21 सडक़ों पर यातायात पूरी तरह से बाधित है जबकि किन्नौर में दो सडक़ें, कुल्लू में 125 सडक़ों पर आवाजाही नहीं हो पा रही है। लाहौल स्पीति में दो सडक़ें बंद पड़ी हुई हैं।
मंडी जिला में 174 सडक़ें अभी भी बंद पड़ी हुई हैं वहीं सिरमौर में 22 सडक़ें, सोलन में 2 सडक़ें और ऊना में 10 सडक़ें अभी तक बंद पड़ी हुई हैं जिनपर यातायात नहीं चल रहा। इस कारण इलाके के लोगों को काफी ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है।
No comments