Recent Posts

Breaking News

UP Weather Update: यूपी में गरज-बरस के लौटेगा मॉनसून... 5 दिन तक इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

UP Weather Update

UP Weather Update

UP Weather Update: गर्मी और उमस से परेशान उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए मौसम विभाग ने शानदार खबर दी है. मॉनसून की सुस्ती अब खत्म होने वाली है और यह पूरे जोश के साथ वापसी कर रहा है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते, 22 अगस्त से 25 अगस्त तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बारिश होने का अनुमान है. यह मॉनसून की धमाकेदार वापसी गर्मी की छुट्टी कर देगी और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

अगले 5 दिनों तक कहां-कहां होगी बारिश?

मौसम विभाग के अनुसार, 21 अगस्त से ही हल्की-फुल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा, लेकिन असली मॉनसूनी गतिविधियां 22 अगस्त से जोर पकड़ेंगी.

22 से 25 अगस्त तक: प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश भी हो सकती है. इस दौरान आपको लगातार गरज-चमक के साथ जोरदार बौछारें देखने को मिलेंगी.

26 अगस्त के बाद: बारिश का यह दौर धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगेगा और इसकी तीव्रता में कमी आएगी.

मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में शामिल हैं. 

पूर्वी यूपी:

गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही और जौनपुर.

पश्चिमी यूपी

सहारनपुर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर.

No comments