Recent Posts

Breaking News

बलिया के BJP नेता अशोक सिंह और उनके मिस्त्री विकास की लाश राजस्थान के 2 कुओं से मिली फिर पता चली पूरी मिस्ट्री

जयपुर गए भाजपा नेता अशोक सिंह उनके कर्मचारी की हुई हत्या

जयपुर गए भाजपा नेता अशोक सिंह उनके कर्मचारी की हुई हत्या

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और बजाज शोरूम के मालिक अशोक सिंह की राजस्थान में हत्या कर दी गई है. उनके साथ गए कर्मचारी विकास कुमार का शव भी पास के एक दूसरे कुएं से बरामद हुआ है. इस दोहरे हत्याकांड के सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि ऑनलाइन ठगों के एक खतरनाक जाल में फंसकर अशोक सिंह और विकास कुमार को जान गंवानी पड़ी है. अशोक सिंह की हत्या के बाद उनके परिवार और गांव में गहरा शोक है. अशोक सिंह का अंतिम संस्कार लखनऊ के बैकुंठ धाम में किया गया, जबकि विकास कुमार का अंतिम संस्कार बलिया में हुआ. 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अशोक सिंह को ऑनलाइन ठगों ने एक बड़े जनरेटर का सौदा दिखाया था. उन्हें 9 लाख रुपये का जनरेटर मात्र 3.5 लाख रुपये में देने का लालच दिया गया. इसी लालच में अशोक सिंह अपने कर्मचारी विकास कुमार के साथ 19 सितंबर को दिल्ली होते हुए राजस्थान के जयपुर पहुंचे. इसके बाद दोनों का मोबाइल बंद हो गया और परिवार का उनसे संपर्क टूट गया.

जब दो दिन तक कोई खबर नहीं मिली, तो 21 सितंबर को अशोक सिंह के भाई और आईआरएस अफसर निर्भय नारायण सिंह ने दिल्ली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन खंगाली. भाजपा नेता की लोकेशन राजस्थान के शाहजहांपुर इलाके में मिली. मंगलवार को पुलिस ने शाहजहांपुर क्षेत्र के दो अलग-अलग कुओं से दोनों के शव बरामद किए.

पुलिस की ये कार्रवाई

राजस्थान पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही साइबर सेल की मदद से ठगों के गिरोह की तलाश शुरू कर दी है. 

No comments