Recent Posts

Breaking News

स्वीडन-यूक्रेन में बड़ा रक्षा समझौता, दोनों देशों के बीच 150 ग्रिपेन फाइटर जेट की आपूर्ति पर हस्ताक्षर

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूके्रन की वायुसेना को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए स्वीडन और यूक्रेन ने बुधवार को 100 से 150 तक ग्रिपेन लड़ाकू विमानों की आपूर्ति को लेकर ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ पर हस्ताक्षर किए। 

यह समझौता स्वीडन की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनी साब के साथ एक संभावित दीर्घकालिक निर्यात अनुबंध का मार्ग प्रशस्त करता है। स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बुधवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह फिलहाल किसी नए दान के बारे में नहीं है, बल्कि दीर्घकालिक साझेदारी की दिशा में एक ठोस कदम है। आज से हम इस दिशा में संभावनाओं की पूरी तरह पड़ताल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

क्रिस्टरसन ने कहा कि यह समझौता दोनों देशों के बीच एयर डिफेंस सहयोग को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वीडन यूके्रन और उसके लोगों के साथ पूरी तरह एकजुट खड़ा है। दूसरी ओर, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि यूके्रन का लक्ष्य है कि अगले वर्ष तक ग्रिपेन जेट्स की प्राप्ति और उनका उपयोग शुरू किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि हमारे लिए ग्रिपेन सर्वोच्च प्राथमिकता हैं, यह न सिर्फ युद्ध रणनीति, बल्कि लागत और संचालन की दृष्टि से भी बेहद उपयुक्त हैं। सूत्रों के अनुसार, यूक्रेनी पायलट हाल के महीनों में स्वीडन में ग्रिपेन विमानों का परीक्षण कर चुके हैं।

No comments