Recent Posts

Breaking News

शिमला के घोड़ा चौकी में युवती अगवा, दो पर केस दर्ज, परिजनों ने जबरन ले जाने की दी शिकायत

प्रदेश की राजधानी शिमला के घोड़ा चौकी क्षेत्र से एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में युवक व युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले से जुड़ी जानकारी के अनुसार, जुब्बल, जिला शिमला की मूल निवासी महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी 23 वर्षीय बेटी को घोड़ा चौकी शिमला से विष्णु और आरुषि नाम के दो लोग जबरन अपने साथ ले गए हैं। 

शिकायतकर्ता इस समय घोड़ा चौकी में रह रही हैं। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला न्यू शिमला स्थित बीसीएस पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है।

पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और युवती की सुरक्षा व सकुशल बरामदगी की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है।

No comments