Recent Posts

Breaking News

ये फूल-पौधे बिगाड़ देंगे घर का माहौल, रुपया-पैसा भी चला जाएगा

सुंदर घर किसे अच्छा नहीं लगता। आंगन में पेड़-पौधे, फूल आदि घर की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। घर के आगे हरा-भरा गार्डन और रंग-बिरंगे फूल पौधे देखकर मन में अलहदा एहसास होता है और शांति मिलती है। वास्तु शास्त्र में भी कई पेड़-पौधों का जिक्र है, जो घर की सुख-शांति के लिए बेहतर माने गए हैं। 

घर की सजावट हो या कमरे की, पौधे खूबसूरती में जान डाल देते हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि जिन पौधों या फूलों को हम घर में लगा रहे हैं, उनका घर के माहौल पर क्या असर पड़ता है। आज हम इस लेख बताएंगे कि कौन से ऐसे पौधे हैं, जो घर में नकारात्मक ऊर्जा और सुख-शांति पर असर डालते हैं।

-वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर के आसपास इमली का पौधा कभी नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इससे घर में अशांति आती है और नेगेटिव एनर्जी मिलती है।
-कांटेदार पौधे, जैसे कैकटस, थार्नी गुलाब सहित कई ऐसे पौधे होते हैं, जो कांटेदार हैं। यह पौधे घर का माहौल बिगाड़ते हैं।
-बोनसाई का पौधा, जो कि देखने में बेहद सुंदर लगता है, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे आर्थिक तंगी आती है। तनाव, अशांति और रिश्तों में कड़वाहट आती है।
-सूखे और मुरझाए हुए पौधे भी घर में नेगेटिव एनर्जी लाते हैं और माहौल बिगाड़ते हैं। साथ ही इनसे घर की सुंदरता भी खराब होती है।
-वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के पास मेहंदी का पौधा भी नहीं लगाना चाहिए। इससे मानसिक स्वास्थ्य, अस्थिरता और नकारात्मकता का माहौल पैदा होता है।

डिसक्लेमर—यह जानकारी वास्तु शास्त्र के हिसाब से ली गई है।

No comments