झांसी में ताई ने भतीजे साहिल यादव को मौत के घाट उतारा, प्राइवेट पार्ट पर... मंजू देवी ने पति संग मिल ये क्या किया?

भैंस चराने गया था साहिल भूसे में मिली उसकी लाश
यह दिल दहला देने वाली घटना बबीना थाना क्षेत्र के पुरा गांव की है. 12 वर्षीय साहिल यादव कक्षा 7 का छात्र था. वह सोमवार दोपहर करीब 2 बजे खेत में भैंस लाने गया था. जब वह शाम तक नहीं लौटा तो उसकी मां कांति देवी उसे ढूंढने निकलीं. खेत पर बने कमरे में बाहर से ताला लगा देख उन्हें शक हुआ. परिवार वालों ने दूसरी चाबी से जब ताला खोला तो अंदर भूसे के ढेर पर साहिल का खून से लथपथ शव पड़ा था. पास में ही खून से सनी एक हसिया भी मिली, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.
साहिल के पिता ने ताई पर लगाया ये आरोप
साहिल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक के पिता रंजीत यादव ने रोते हुए अपने ही भाई अवतार और उसकी पत्नी (ताई) मंजू देवी पर हत्या का सीधा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि खलिहान की जमीन को लेकर लंबे समय से भाइयों में विवाद चल रहा था और इसी रंजिश में उनके बेटे की जान ले ली गई. परिवार का आरोप है कि दुश्मनी इस कदर बढ़ गई थी कि दोनों परिवारों में बातचीत तक बंद थी.
ताऊ-ताई हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति समेत भारी पुलिस बल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव का लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है. पिता रंजीत यादव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी ताऊ अवतार यादव और ताई मंजू देवी को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. एसएसपी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
No comments