Recent Posts

Breaking News

भाई दूज के दिन उन्नाव के अंकित ने क्यों की अपनी बहन की हत्या? वजह जान दंग रह जाएंगे.

 

Unnao, Unnao news, Unnao police, Unnao crime, Unnao crime news, up news, उन्नाव, उन्नाव न्यूज, उन्नाव क्राइम, उन्नाव जुर्म, यूपी न्यूज

Unnao news

UP News: यूपी के उन्नाव में एक 16 साल की किशोरी की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने किशोरी के सगे भाई को ही गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है. बता दें कि सगे भाई ने भाई दूज के दिन ही अपनी बहन को मारा था.

क्या था पूरा मामला?

दरअसल 23 अक्टूबर को बांगरमऊ थाना क्षेत्र के चिंगरपुरवा गांव में अमर सिंह की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी की हत्या कर दी गई थी. चाकू से हमला कर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. अब पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतका के ही सगे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल पहले हत्या का आरोप मृतका के चचेरे भाई पर लगा था. मगर पुलिस जांच में वह बेगुनाह निकला.

फिर पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या किशोरी के सगे भाई ने ही की थी. अंकित ने ही अपनी सगी बहन को मार डाला था. अंकित ने ही साजिश रची थी कि वह अपनी बहन की हत्या करेगा और हत्या का आरोप चचेरे भाई पर डाल देगा.

क्यों की अपनी बहन की हत्या?

पुलिस पूछताछ में आरोपी भाई अंकित ने बताया, उसकी छोटी बहन सफीपुर के एक युवक से फोन पर बात करती थी. उसने कई बार अपनी बहन को उस युवक से बात करने से रोका भी था. मगर वह नहीं मानी. इसी बीच गुस्से में आकर उसने मौका देखकर, अपनी बहन की हत्या कर डाली. उसने चाकू से हमला कर बहन को मार डाला.

पुलिस ने ये बताया

इस मामले को लेकर सीओ बांगरमऊ संतोष सिंह ने बताया, पहले आरोप मृतका के चचेरे भाई पर लगाया गया था. जांच के दौरान मृतका के सगे भाई अंकित का नाम सामने आया. हत्या में इस्तेमाल हुए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

No comments