Recent Posts

Breaking News

एक लड़की के चक्कर में मन्नू यादव और अश्विनी गुप्ता की दोस्ती का हुआ खूनी अंत' देवरिया का ये मामला हिला कर रख देगा..

    

Deoria, Deoria News, Deoria police, Deoria crime news, Deoria crime, up news, up crime news, up crime, देवरिया, देवरिया न्यूज, देवरिया पुलिस, देवरिया क्राइम, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज, यूपी जुर्म

Deoria News

UP News: 14 अक्टूबर के दिन देवरिया के भाटपाररानी के बरईपार गांव स्थित पोखरे पर 19 साल के मन्नू यादव की लाश मिली थी. युवक को दर्दनाक मौत दी गई थी और शव पर 15 से अधिक वार धारदार हथियार से किए गए थे. अब पुलिस ने इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि मन्नू के दोस्त अश्विनी गुप्ता ने ही युवक की हत्या की थी और ये हत्या एक युवती को लेकर हुई थी. 

अश्विनी ही निकला हत्यारा

मृतक कोठिलवा गांव का रहने वाला था. मिली जानकारी के मुताबिक, 13 अक्टूबर की शाम गांव का ही रहने वाला अश्विनी उसके घर आया और उसे जन्मदिन पार्टी के लिए ले गया. दोनों बाइक से निकले. मगर फिर मन्नू घर वापस नहीं लौटा. सुबह जब परिजनों ने अश्विनी से पूछताछ की तो उन्हें कोई सही उत्तर अश्विनी नहीं दे सका. इसी दौरान मन्नू यादव का शव मिल गया और मौके से अश्विनी फरार हो गया.

अकेले बेटे की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया.

अश्विनी ने क्यों की हत्या?

बताया जा रहा है कि मन्नू यादव की एक युवती से करीबियां थीं. उस युवती के करीब अश्विनी भी था. कुछ दिन पहले ही अश्विनी युवती के साथ फरार हो गया था. मन्नू ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी और पुलिस ने कुछ दिन बाद लड़की को बरामद कर लिया था. युवती के परिजनों ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई तो अश्विनी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. मगर इसके बाद से अश्विनी, मन्नू यादव से नफरत करने लगा.

इसके बाद अश्विनी और मन्नू में दोस्ती भी हो गई. मगर अश्विनी ने ये दोस्ती सिर्फ बदला लेने के लिए की. 13 अक्टूबर के दिन मौका देखते ही अश्विनी ने मन्नू को मार डाला.

घटना स्थल से क्या-क्या मिला?

घटना स्थल से पुलिस को तीन जोड़ी चप्पलें, शराब की बोतल व बिरयानी का पैकेट मिला. मृतक मन्नू अपने माता-पिता का अकेला बच्चा था. पिता दुबई में रहते थे. बेटे की हत्या की खबर सुनकर पिता भारत वापस आए. हत्या को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा था.

परिजनों ने मृतक का शव रखकर प्रदर्शन भी किया और सख्त कार्रवाई की मांग की.

इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया, मृतक की पहचान मन्नू यादव के तौर पर हुई थी. युवक की उम्र 19 साल थी. पुलिस ने मृतक की बहन की शिकायत के आधार पर अश्विनी गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

No comments