Recent Posts

Breaking News

प्रयागराज का अंकित नौकरी करने के लिए गया सऊदी अरब के रियाद, वहां उससे चरवाने लगे ऊंट, देखिए उसकी हालत.

 

Prayagraj News

Prayagraj News

प्रयागराज का रहने वाले अंकित भारतीय उर्फ इंद्रजीत पैसा कमाने के लिए सऊदी अरब की राजधानी रियाद गया था. लेकिन तब उसे ये नहीं पता था जहां वह नौकरी और पैसों की तलाश में जा रहा है  वहां उसके साथ शोषण किया जाएगा. अंकित भारतीय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर गुहार लगाई है कि उसे प्रयागराज वापस बुला लिया जाए. 

अंकित ने वीडियो में आरोप लगाया है कि कफील नाम के व्यक्ति ने उसकी वीजा अपने पास रख लिया है और उसे वापस इंडिया नहीं जाने दे रहा. वीडियो में अंकित रोते हुए कह रहा है कि उससे कड़ी धूप में ऊंट चरवाया जा रहा है. फिलहाल अंकित का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

धूप में ऊंट चरवाया जाता है

अंकित भारतीय उर्फ इंद्रजीत हंडिया तहसील के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के शेखपुर छतौना गांव का रहने वाला है. अंकित  इसी महीने 1 अक्टूबर को सऊदी अरब कमाने गया था. आरोप है कि उसे हर महीने 1200 रियाल करीब 28 हजार रुपये वेतन देने का वादा किया गया था. हालांकि उसने रो-रोकर बनाए गए वीडियो में बताया है कि उसे वह काम नहीं मिला जिसके लिए वह गया था. बल्कि अब दूर-दूर तक फैले रेगिस्तान में अकेले ऊंट चराने का काम दिया गया है. 

उसने आरोप लगाया है कि कफील नाम के एक व्यक्ति ने उसका वीजा भी रख लिया है. वीडियो में अंकित बहुत घबराया हुआ और परेशान नजर आ रहा है और बार-बार अपनी मां के पास वापस लौटने की गुहार लगा रहा है.उसने यह भी आरोप लगाया कि वह अपनी पत्नी पिंकी और ससुर राजेश सरोज के दबाव में सऊदी अरब आया था. ऐसे में अब उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी वतन वापसी की गुहार लगाई है. 

कौन है अंकित भारतीय

अंकित के पिता जय प्रकाश भारतीय मिस्त्री का काम करते हैं. अंकित दो भाइयों में बड़ा है और उसकी शादी जून 2020 में हुई थी. उसका एक 3 साल का बेटा है और उसके सऊदी जाने के बाद ही घर में एक बेटी का जन्म हुआ है.सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर अंकित के घरवाले भी काफी परेशान हैं.

अंकित की मां रंजू देवी का कहना है कि उनका बेटा पहली बार विदेश गया है और वहां का माहौल नया होने के कारण परेशान हो रहा है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा 2 साल का वीजा पूरा करके ही वापस लौटेगा. वहीं अंकित की पत्नी पिंकी का कहना है कि उनकी रोज बात होती है और वह कभी-कभी गुस्से में ऐसी बातें कर देता है. पिंकी ने कहा कि वह उन्हें समझाएंगी कि सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो न डालें.

No comments