HP News: चंबा में बैरागढ़-देवीकोठी-टेपा मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत

चुराह उपमंडल के बैरागढ़- देवीकोठी-टेपा मार्ग पर कार के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में पांच लोग सवार थे। दुर्घटना में दो घायलों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल तीसा लाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज चंबा रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के टेपा गांव के पांच लोग बुधवार शाम को शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद कार में सवार होकर वापिस घर लौट रहे थे। इसी दौरान गंतव्य से कुछ पहले अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। परिणामस्वरूप कार सवार एक की मौके पर मौत हो गई। दो घायलों ने अस्पताल लाते वक्त रास्ते में दम तोड दिया।
कार को खाई में गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य आरंभ करते हुए घायलों को खाई से निकाल कर उपचार के लिए तीसा अस्पताल भिजवाने के साथ ही पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस की एक टीम घटनास्थल को भी रवाना हो गई है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है।
हादसे में मृतकों की पहचान
1. राजेन्द्र पुत्र जगत राम गांव बाहला,
2. पम्मी पुत्र नरेण सिंह गांव बाहला
3. सचिन पुत्र किशन गांव चण्डरू डाकघर देवीकोठी तहसील चुराह के रूप में हुई।
हादसे में घायल
1. अमर सिंह पुत्र कांशी गाँव टेपा डाकघर देवीकोठी 2. धर्म सिंह पुत्र मान सिंह गांव सत्यास डाकघर तरेला तहसील चुराह
 
No comments