एप्पल का दिवाना हुआ हिंदुस्तान, iPhone की यह सीरीज पहली पसंद

हिंदुस्तान में आईफोन का जादू सिर चढक़र बोल रहा है। हर नौजवान की पहली पसंद आईफोन है। यही वजह है कि अमरीकी टेक कंपनी एप्पल ने जुलाई-सितंबर में शुद्ध लाभ में 86 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और भारत में तिमाही राजस्व का रिकॉर्ड बनाया।
एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने बताया कि बहुत से बाजारों में हमारा राजस्व बढ़ा है और 10 से अधिक बाजारों में हमने चौथी तिमाही का नया रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें अमरीका, कनाडा, लैटिन अमरीका, पश्चिमी यूरोप, पश्चिम एशिया, जापान, कोरिया और दक्षिण एशिया शामिल हैं। हमने उभरते हुए बाजारों भी चौथी तिमाही का रिकॉर्ड बनाया है। भारत में अब तक की किसी भी तिमाही का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया है।
उन्होंने भारत और संयुक्त अरब अमीरात में नये पिछले कुछ समय में नये स्टोर खोलने का भी उल्लेख किया। तिमाही के दौरान आईफोन की बिक्री 49 अरब डॉलर पर रही जो सालाना आधार पर छह प्रतिशत अधिक है। इसमें आईफोन 16 सीरीज का सबसे अधिक योगदान रहा।
एप्पल के मुख्य वित्तीय अधिकारी केवन पारेख ने बताया कि भारत में आईफोन की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई। वल्र्ड पैनल के सर्वे का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका, जापान, चीन के शहरी इलाकों, ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया में आईफोन सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल रहे।
रिकॉर्ड बिक्री
तिमाही के दौरान (सेवा और उत्पाद मिलाकर) एप्पल की कुल बिक्री 10,246.6 करोड़ डॉलर रही। पूरे साल के दौरान बिक्री 41,616.1 करोड़ डॉलर दर्ज की गई, जो 6.42 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल मुनाफा 2,746.6 करोड़ डॉलर और पूरे साल में 11,201 करोड़ डॉलर रहा जो क्रमश: 86.39 प्रतिशत और 19.5 प्रतिशत की वृद्धि है।
No comments