Recent Posts

Breaking News

सुबह 5 बजे लखनऊ से चलिए दोपहर में सहारनपुर पहुंचिए... वंदे भारत कब और कहां रुकेगी, देखें शेड्यूल

UP Tak

Vande Bharat Express

Saharanpur-Lucknow Vande Bharat Schedule: सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है. रेलवे मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 26503/26504 को मंजूरी दे दी है. सहारनपुर को तेज, सुरक्षित और सुपरफास्ट कनेक्टिविटी मिलने जा रही है. यह वंदे भारत सप्ताह में छह दिन दौड़ेगी. फिलहाल शुरुआत की तारीख जल्द जारी होगी. सहारनपुर के लिए यह दूसरा वंदे भारत तोहफा है. इससे पहले दिल्ली-देहरादून वंदे भारत यहां से गुजर रही है. लंबे समय से चल रही मांग अब पूरी हो गई है.

ट्रेन संख्या 26504 लखनऊ जंक्शन से चलेगी इस टाइम पर

लखनऊ जंक्शन से ट्रेन संख्या 26504 हर सुबह 5 बजे चल पड़ेगी. सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और नजीबाबाद होते हुए दोपहर 12:45 बजे सहारनपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 26503 दोपहर 3 बजे सहारनपुर से चलेगी. लगभग रात 11 बजे लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ जंक्शन पर प्राथमिक मेंटेनेंस होगा. मुरादाबाद स्टेशन पर पानी की सप्लाई की जाएगी. रूट तय हो चुका है और शेड्यूल भी साफ है. अब सिर्फ डेट का इंतजार है.

नगर विधायक राजीव गुंबर पहले ही केंद्रीय रेल मंत्री को प्रस्ताव दे चुके थे. अब उनकी मांग पर रेलवे ने सहमति दे दी है. रेलवे प्रशासन ने पूरे स्टाफ को तैयारियां तेज करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. ट्रैक, सिग्नलिंग और स्टेशन प्लेटफॉर्म पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उद्घाटन के लिए भी तैयारी शुरू. जल्द ही तारीख की घोषणा होते ही सहारनपुर से लखनऊ की यात्रा नई रफ्तार पकड़ लेगी. यात्रियों को आराम, स्पीड और समय की सबसे बड़ी सौगात मिलने वाली है.

सहारनपुर से लखनऊ शेड्यूल

  • लखनऊ से सुबह- 5:00 बजे
  • सीतापुर पहुंचेगी- 5:55 /5:57 बजे
  • सीतापुर सिटी- 06:10 बजे
  • शाहजहांपुर- 07:10/07:12 बजे
  • बरेली- 08:08/08:10 बजे
  • मुरादाबाद- 09:27/09:32 बजे
  • नजीबाबाद- 10:45/10:47 बजे
  •  रुड़की- 11:40/11:42 बजे
  •  सहारनपुर- 12:00 बजे

लखनऊ से सहारनपुर शेड्यूल

  • सहारनपुर- 15:00 बजे
  • रुड़की- 15:35/15:37 बजे
  • नजीबाबाद- 16:40/16:42 बजे
  • मुरादाबाद- 18:10/18:15 बजे
  • बरेली- 19:33/19:35 बजे
  • शाहजहांपुर- 20:38/20:40 बजे
  • सीतापुर सिटी- 21:40 बजे
  • सीतापुर- 21:50/21:52 बजे
  • लखनऊ- 23:00

No comments