Recent Posts

Breaking News

UPSC स्टूडेंट रामकेश मर्डर: साजिश रचने वाली मुरादाबाद की अमृता को 2024 में ही छोड़ चुका था उसका परिवार, क्या किया था ऐसा?

Ramkesh Meena Murder, Amrita Chauhan

Ramkesh Meena Murder, Amrita Chauhan

दिल्ली के तिमारपुर में यूपीएससी स्टूडेंट रामकेश मीणा हत्याकांड का खुलासा होने के बाद इस केस का मुरादाबाद कनेक्शन सामने आया है. इस हत्याकांड के तीनों आरोपी अमृता चौहान, सुमित कश्यप और संदीप कुमार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं. दिल्ली पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि हत्या की साजिश मुख्य आरोपी अमृता चौहान ने रची थी. अमृता ने कबूल किया कि रामकेश के पास उसके कुछ प्राइवेट वीडियो थे जिन्हें हटाने से उसने मना कर दिया था. इसके बाद अमृता ने सुमित और संदीप के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया और बाद में घटना को आग लगाकर हादसा दिखाने की कोशिश की. ये भी पता चला है कि अमृता के परिजन उससे पहले ही छोड़ चुके हैं. 

गांधी विहार में मिला था रामकेश का झुलसा शव

6 अक्टूबर को गांधी विहार की एक इमारत में लगी आग के बाद रामकेश मीणा का झुलसा शव मिला था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया. अब मुरादाबाद में पुलिस की कार्रवाई के बीच आरोपियों के परिवारों ने भी अपने-अपने बयान दिए हैं.  

आरोपी संदीप के पिता ने कहा है कि, 'मैं मेरठ में था जब मुझे पता चला कि दिल्ली पुलिस मेरे बेटे को ले गई है. उन्होंने कहा कि मर्डर केस में सीसीटीवी में वह दिखा है. मैं इतना ही कहूंगा , अगर मेरा बेटा कसूरवार है तो मैं उसके साथ नहीं हूं, लेकिन अगर वह बेगुनाह है तो आखिरी सांस तक उसके साथ रहूंगा.'

संदीप पुलिस लाइन में संविदा कर्मचारी है और साथ ही SSC CGL की तैयारी कर रहा था. उसका दोस्त सुमित गैस सिलेंडर का काम करता है. दोनों थाना नागफनी क्षेत्र के बंगला गांव के रहने वाले हैं. मुख्य आरोपी अमृता चौहान बीएससी फॉरेंसिक साइंस की छात्रा है और मुरादाबाद की पीतल नगरी क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है.

अमृता का परिवार उससे तोड़ चुका है नाता

अमृता के परिजनों ने उससे नाता तोड़ लिया है. उन्होंने 8 जुलाई 2024 को ही अखबार में विज्ञापन देकर अमृता से संबंध विच्छेद करते हुए उसे परिवार से बेदखल कर दिया है. कोर्ट में इसका कागज़ी प्रमाण भी मौजूद है. परिवार ने मीडिया से बात करने से साफ इंकार कर दिया है.

No comments