Recent Posts

Breaking News

HP News: मुख्यमंत्री सुक्खू बोले, भाजपा नेता दिला दें पीएम से पैकेज, मेरी कोई ईगो नहीं


दिल्ली दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्षी दल भाजपा के नेताओं को एक ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित 1500 करोड़ के पैकेज में से अभी कुछ नहीं मिला। इस पैकेज को दिलाने के लिए वह भाजपा नेताओं और सांसदों के साथ भी पीएम के पास जाने को तैयार हैं। उनकी कोई ईगो नहीं है। 

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि वह मंगलवार को दिल्ली जाकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे। वह उन्हें बताएंगे कि जीएसटी लागू होने से पहले राज्य को वैट और एक्साइज से करीब 4,500 करोड़ रुपए की आय होती थी, जबकि जीएसटी लागू होने के बाद यह आय काफी घट गई है।

उन्होंने बताया कि एशिया के 35 प्रतिशत फार्मास्यूटिकल उद्योग हिमाचल में हैं, लेकिन जीएसटी प्रणाली की वजह से राज्य को इसका लाभ नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि पहले बद्दी से सरकार को साढ़े तीन से चार हजार करोड़ रुपए जीएसटी के रूप में मिलते थे, जो अब घटकर मात्र 150 करोड़ रह गए हैं। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा भी वह निर्मला सीतारमण के समक्ष उठाएंगे।

ओपीएस देने पर अतिरिक्त लोन बंद कर दिया

सीएम सुक्खू ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने के बाद केंद्र सरकार ने हिमाचल की 1,600 करोड़ की एडिशनल बॉरोइंग बंद कर दी थी। वह निर्मला सीतारमण से इस राशि को न सिर्फ फिर से जारी करने की मांग करेंगे, बल्कि अतिरिक्त दो प्रतिशत बोरोईंग देने की मांग करेंगे, ताकि आने वाले तीन-चार महीनों की स्थिति से निपटा जा सके। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे। वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री बनेंगे, जो पांचवीं बार उनसे मुलाक़ात करने जा रहे हंै।

भाजपा सरकार का कर्ज चुका रही हमारी सरकार

लोन पर प्रदेश भाजपा द्वारा किए जा रहे सवालों पर भी मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि पिछली सरकार के 75000 करोड़ रुपए के कर्ज के ब्याज देने और मूलधन का भुगतान करने के लिए लिया जा रहा है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने प्रदेश की संपत्तियों का गलत उपयोग किया, जबकि मौजूदा सरकार ने भ्रष्टाचार के रास्ते बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब वही पैसा सौर ऊर्जा, सामाजिक सुरक्षा और विकास कार्यों में खर्च किया जा रहा है।

No comments