Recent Posts

Breaking News

पत्नी' के अवैध संबंधों के चक्कर में चली गई सहारनपुर के मंटू सिंह की जान' वारदात का मंजर देख निकल गई चीख

       

Saharanpur, Saharanpur news, Saharanpur viral news, Saharanpur crime, up news, सहारनपुर, सहारनपुर न्यूज, सहारनपुर क्राइम, यूपी न्यूज

Saharanpur news (प्रतीकात्मक फोटो)

UP News: यूपी के सहारनपुर में एक शख्स की हत्या कर दी गई. दरअसल उसकी पत्नी के प्रेमी ने ही उसे दर्दनाक मौत दे दी. आरोपी ने शख्स के पेट पर चाकू से लगातार कई वार किए और मौके पर ही उसकी जान ले ली. 

वारदात उस समय हुई, जब मृतक पति अपनी पत्नी के प्रेमी का विरोध कर रहा था. इसको लेकर दोनों में विवाद हो रहा था. तभी आरोपी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पति को मार डाला. इस हत्याकांड से हड़कंप मच गया. मृतक की हालत देख हर किसी की चीख निकल गई.

पत्नी का था पड़ोसी से अवैध संबंध

सहारनपुर जनपद के बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव शिमलाना में शनिवार की रात अवैध संबंधों के शक को लेकर हुई कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया. 32 वर्षीय युवक मंटू सिंह की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, मंटू की पत्नी के साथ उसके पड़ोसी सौरभ का लंबे समय से अवैध संबंध चल रहा था. 

इसको लेकर कई बार विवाद भी हो चुका था, लेकिन शनिवार रात सौरभ और मंटू के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई में बदल गया. गुस्से में आकर सौरभ ने अपने पास मौजूद चाकू से मंटू के पेट में ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. इस हमले में मंटू गंभीर घायल हो गया. परिजन उसे लेकर फौरन देवबंद के एक निजी अस्पताल में गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. मृतक के परिवार ने इस मामले में आरोपी सौरभ, उसके चाचा संजीव और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी वारदात के बाद से फरार है. उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर श्री रविकान्त पराशर (CO देवबंद) ने बताया,  शिमलाना गांव के रहने वाले मंटू और सौरभ के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान सौरभ द्वारा मंटू को चाकू मार दिया गया. मंटू की अस्पताल में मौत हो गई. केस दर्ज कर लिया गया है.

No comments