Recent Posts

Breaking News

सहारनपुर' में घर के अंदर गोवंश' काटने वाली नूर जहां और उसकी बेटी तबस्सुम पकड़ाईं तो ये पता चला

    

Saharanpur news, cow slaughter case

Saharanpur news, cow slaughter case

सहानरपुर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक घर के अंदर कथित तौर पर गोवंश काटने के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने मां और बेटी को तो अरेस्ट कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी शख्स अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गया. वैसे पुलिस उसको भई अरेस्ट करने के लिए दबिश दे रही है. ये मामला जनकपुरी पुलिस स्टेशन के दजपुरा गांव का है. मौके से कथित तौर पर गोवंश का मांस और हत्या में इस्तेमाल किया गया औजार भी पुलिस को मिला है. आइए आपको विस्तार से इस मामले की जानकारी देते हैं. 

 

इस मामले में सहारनपुर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी है. उनके मुताबिक शुक्रवार की रात पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली की दजपुरा का रहने वाला नसीम कुरैशी अपने घर में गोवंश की हत्या कर रहा है. पुलिस ने इस सूचना के बाद नसीम कुरैशी के घर में छापा मारा. 


अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया नसीम कुरैशी

ग्रामीण एसपी सागर जैन ने बताया कि अंधेरा होने का फायदा उठाकर नसीम कुरैशी भागने में कामयाब हो गया. वैसे पुलिस ने उसकी पत्नी नूरजहां और बेटी तबस्सुम उर्फ रानी को मौके से अरेस्ट कर लिया है. ये दोनों भी कथित तौर पर गायों की हत्या कर रही थी. पुलिस ने पशु चिकित्साधिकारी को बुलाकर मांस के नमूने को सुरक्षित करा लिया है और इसे जांच के लिए भेजा है. मुख्य आरोपी नसीम को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है.

No comments