लालू प्रसाद यादव के परिवार में गृह क्लेश, पिता को किडनी देकर पछताईं रोहिणी, कहा, बड़ा गुनाह हो गया

बिहार चुनाव में राजद की करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव का परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है। परिवार और राजनीति छोडऩे का ऐलान करने का बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भाई तेजस्वी यादव और उनके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने रविवार को लगातार दो ट्वीट करके परिवार की कलह सार्वजनिक कर दी। रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लालू प्रसाद यादव को किडनी देने को लेकर भी पछतावा जाहिर किया और कहा कि उनसे बहुत बड़ा गुनाह हो गया। उन्होंने बताया कि उनसे यहां तक कहा गया कि करोड़ों रुपए लेकर और टिकट लेकर उन्होंने अपनी गंदी किडनी पिता लालू को दी थी।
रविवार को दूसरे ट्वीट में रोहिणी ने कहा कि कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी, करोड़ों रुपए लिए, टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी .. सभी बेटी – बहन , जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा- भाई हो, तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं, अपने भाई, उस घर के बेटे को ही बोले कि वह अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे।
रोहिणी ने कहा कि सभी बहन – बेटियां अपना घर-परिवार देखें, अपने माता-पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे, अपना काम, अपना ससुराल देखें, सिर्फ अपने बारे में सोचें… मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनों बच्चों को नहीं देखा, किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली… अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वह कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया… आप सब मेरे जैसी गलती कभी न करें।
किसी घर रोहिणी जैसी बेटी न हो। इससे पहले भी एक ट्वीट करके रहिणी ने कहा था कि एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया और मारने के लिए चप्पल उठाई गई। उन्होंने कहा कि बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां-बाप को छोड़ आई। मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया, मुझे अनाथ बना दिया गया। दूसरी ओर रोहिणी आचार्य के समर्थन में उनके भाई तेजप्रताप यादव आ गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बहन का जो अपमान करेगा, उस पर कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा।
No comments