एलन मस्क को मिलेगी एक हजार अरब डॉलर सैलरी, टेस्ला के शेयरधारकों ने दी मंजूरी

वाशिंगटन। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क एक हजार अरब डालर का वेतन पैकेज पाने वाले विश्व के पहले व्यक्ति बन सकते हैं।
मशहूर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता अमरीकी कंपनी टेस्ला के शेयर धारकों ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क के लिए एक ट्रिलियन डालर (एक हजार अरब डालर ) के पैकेज को मंजूरी प्रदान की है, लेकिन इसके लिए अगले एक दशक में कारोबार के लिए तय कुछ लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। एलन मस्क अगर कंपनी के शेयर धारकों की उम्मीद पर खरे उतरे तो वह एक हजार अरब डालर का पैकेज पाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन जाएंगे।
गौरतलब है कि कंपनी के शेयर होल्डरों ने यह निर्णय ऐसे समय में लिया है जब पिछले महीने यूरोप में टेस्ला कारों की बिक्री में गिरावट की खबरें सामने आई थी। जर्मनी में टेस्ला की बिक्री 50 प्रतिशत तक घट गई है।
शेयरधारकों की बैठक में एलन मस्क के प्रस्तावित पैकेज पर काफी तीखी बहस हुई जिसमें छोटे निवेशकों, बड़े पेंशन कोषों ने इसे बहुत अधिक बताते हुए इसका जमकर विरोध किया था। पोप ने भी कॉरपोरेट जगत में इतने मोटे पैकेज की निंदा की है। बावजूद इसके इस बैठक में 75 प्रतिशत शेयरधारकों के समर्थन से प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई।
No comments