अंतिम संस्कार से पहले न्याय की मांग, रंजना के शव को NH पर रखकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

हमीरपुर। पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले सासन का क्षेत्र में एक नाबालिक युवक की दरिंदगी का शिकार हुई 43 वर्षीय महिला के शव को नेशनल हाईवे पर रखकर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है। महिला के साथ हुई इस दरिंदगी को ग्रामीण किसी भी सूरत बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। नेशनल हाईवे पर खनियारा में सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हुए हैं तथा शव को मार्ग पर रखकर न्याय की गुहार लगाई जा रही है। इस जघन्य अपराध के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है तथा मृतक महिला को न्याय दिलाने की मांग हो रही है।
ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 103 पर महिला के शव को रखकर आरोपी को मौके पर लाने की भी जोरदार मांग उठाई है। ग्रामीणों के इस आक्रोश से नेशनल हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया इसके उपरांत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। हालांकि ग्रामीण पुलिस के आश्वासन को भी अनसुना कर आरोपी को मौके पर लाकर प्रस्तुत करने की मांग कर रहे हैं।
बता दें की 3 नवंबर को शासन क्षेत्र की 43 वर्षीय रंजना कुमारी दोपहर बाद अपने खेतों की तरफ घास लाने के लिए गई हुई थी। इस दौरान एक नाबालिक युवक ने गलत नीयत से महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू की तथा विरोध करने पर जानलेवा हमला कर दिया। दराटी और डंडे से महिला के ऊपर कई प्रहार किए गए। बुरी तरह से लहूलुहान महिला को स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया जहां से इसे पीजीआई रेफर किया गया था। वहां पर उपचार के दौरान महिला की मृत्यु हो गई है।
वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने बाल सुधार गृह भेजा है। हालांकि इस दिल दहला देने वाले मामले में ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं और नेशनल हाईवे 103 जाम कर दिया है। पुलिस की तरफ से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौके पर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
No comments