Recent Posts

Breaking News

भारत संचार निगम लिमिटिड (BSNL) ने स्टूडेंट्स के लिए पेश किया धांसू प्लान

 

नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटिड (BSNL) ने बाल दिवस पर एक धांसू प्लान पेश किया है। यह प्लान कंपनी ने खासतौर पर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर लांच किया है। प्लान का मकसद पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को सस्ते में ढेर सारा डेटा देने का है। कंपनी का यह प्लान 251 रुपए का है। इस प्लान में कंपनी ने विद्यार्थियों की जरूरतों का खास ध्यान रखा है। 

इसीलिए इसे स्टूडेंट्स प्लान के नाम से लांच किया गया है। BSNL का 251 रुपए का प्लान सस्ते दाम में धांसू बेनिफिट्स लेकर आता है। कंपनी ने इसे BSNL Leaner Plan का नाम दिया है। प्लान में यूजर को 100GB डेटा दिया गया है जो 28 दिनों तक वैध होगा। 

इसी के साथ वैधता रहने तक यह प्लान अनलिमिटिड कॉलिंग की सुविधा भी देगा। इतना ही नहीं, कंपनी ने इस प्लान में डेली बेसिस पर 100 Free SMS की सुविधा भी दी है। यानी इंटरनेट, कॉलिंग और मैसेज, सभी तरह के फायदे यह स्टूडेंट्स को देगा।

BSNL Student Special Plan Rs 251 में इसकी अधिकारिक वेबसाइट से जाकर एक्टिवेट करवाया जा सकता है। यह प्लान ऑफर 14 नवंबर से लेकर 14 दिसंबर तक ही मिलेगा। इसलिए यूजर्स को 14 दिसंबर से पहले रिचार्ज करवाना होगा। 

कंपनी के अनुसार, यह पॉकेट फ्रेंडली प्लान स्टूडेंट्स को उनके अकादमिक काम के लिए थोक के भाव में डेटा देता है। कंपनी की 4G इंटरनेट सर्विस का फायदा स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई के लिए उठा सकते हैं। योग्य कस्टमर इस स्टूडेंट प्लान को अपने नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर पर जाकर खरीद सकते हैं। या फिर आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट bsnl.co.in. पर भी विजिट कर सकते हैं।

No comments