मोहिनी ने मां बनने के लिए दूसरी शादी की फिर ननद के बच्चे को चुरा पहले पति के पास भाग गई! गजब ही हैं इस औरत के कांड
बच्चे के चक्कर में मोहिनी ने कर ली दूसरी शादी
कोतवाली संडीला पुलिस के अनुसार मोहिनी की पहली शादी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र के भमरौली बिहार कॉलोनी निवासी अमित कुमारसे हुई थी. लंबे समय तक संतान न होने से दोनों के बीच अनबन हो गई. इसके बाद मोहिनी संडीला आकर रहने लगी. यहीं उसकी मुलाकात बेगमगंज निवासी विजय से हुई. इस दौरान उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने करीब 8 महीने पहले आर्य समाज मंदिर में दूसरी शादी कर ली. शादी के बाद भी मोहिनी को अपनी गोद सूनी लगती रही.
ननद का बेटा चुराकर पहले पति के पास भागी मोहिनी
इस बीच उसके दूसरे पति विजय की बहन को बेटा हुआ. बच्चे की खबर सुनते ही मोहिनी के मन में लालच आ गया. ऐसे में वह 3 दिसंबर की रात मौका पाकर बच्चे को चुराकर घर से फरार हो गई. आरोप है कि इस दौरान वह अपने साथ घर के जेवर और नकदी भी लेकर चली गई. लेकिन इससेभी अधिक हैरानी की बात यह है कि मोहिनी बच्चे को लेकर सीधे अपने पहले पति अमित के पास पहुंच गई. इस बीच विजय की बहन ने बच्चे के गुम होने की शिकायत संडीला कोतवाली में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पता चला कि मोहिनी लखनऊ में अपने पहले पति के साथ है. ऐसे में तत्काल एक टीम गठित कर लखनऊ में दबिश दी गई. पुलिस ने मोहिनी और अमित को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस को मोहिनी के पास से बच्चे के अलावा दो मोबाइल फोन, आठ चांदी की बिछिया और 1057 रुपये नकद भी बरामद हुए. सुबोध गौतम एएसपी पूर्वी हरदोई, सुबोध गौतम ने बताया कि इस मामले में मोहिनी और उसके पहले पति अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस प्रकरण में अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
No comments