Recent Posts

Breaking News

एआई एक्स-रे से प्रदेश के अस्पताल बदनाम, सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट से सोलन-शिमला-बद्दी में हडक़ंप


सोशल मीडिया पर पिछले एक-दो दिन से तेजी से वायरल हो रही एक्स-रे कॉपी में दिख रहे कॉकरोच वाली पोस्ट ने लोगों को परेशान कर दिया है। कभी सोलन, कभी शिमला तो कभी बद्दी अस्पताल की कहानी के नाम से डाली जा रही इस पोस्ट ने स्वास्थ्य विभाग को भी पूरा हिला डाला है। स्वास्थ्य विभाग ने इस पोस्ट को लेकर गंभीरता दिखाई है और ऐसी किसी भी घटना का खंडन करते हुए इसे एआई जनरेटेड फोटो करार दिया है। 

विभागीय अधिकारियों ने लोगों से इस तरह की वायरल पोस्ट से परहेज करने की भी सलाह दी है। सोलन, शिमला और बद्दी के अस्पताल की कहानी लिख वायरल हो रही एक्स-रे कॉपी से लोग परेशान हो गए हैं। इसका प्रभाव अस्पताल में होने वाले एक्स-रे में भी पड़ा है। शुक्रवार देर रात से एक्स-रे कॉपी वायरल हो रही है। क्षेत्रीय अस्पताल में रोजाना से कम एक्स-रे हुए हैं। पोस्ट के वायरल होते ही स्वास्थ्य मंत्री ने भी क्षेत्रीय अस्पाल सोलन प्रबंधन से भी बात की और इसकी सत्यता जानी। सोशल मीडिया में वायरल हुए पोस्ट में तीन एक्स-रे कॉपी लगी है।

साथ ही पोस्ट किया है कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में एक सिंगापुर से आए पर्यटक को सीने में दर्द हुई। इसके बाद वे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल आए और वहां एक्स-रे करवाया। एक्स-रे की रिपोर्ट में उन्हें बताया कि सीने में जिंदा कॉकरोच है। 

इसके बाद उन्हें तुरंत सिंगापुर जाने के लिए भी कहा। मरीज वापस सिंगापुर भी लौट गया और चिकित्सक की ओर से जांच के दौरान पाया कि कॉकरोच मरीज की छाती में नहीं बल्कि एक्स-रे मशीन में था। शिमला में इसे एडिट कर शिमला , बद्दी में भी क्षेत्रीय अस्पताल सोलन की जगह बद्दी किया है, लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के चिकित्सा अधीक्षक डा. राकेश पंवार ने बताया कि सोशल मीडिया में पोस्ट देखी है। यह एक भ्रामक पोस्ट है और एआई से बनाई गई है।

No comments