Recent Posts

Breaking News

HP Snowfall Alert: हिमाचल में 13 दिसंबर तक मौसम साफ, 14 को बारिश-बर्फबारी की संभावना

Himachal Pradesh winter weather update with expected snowfall


हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के बाद शीतलहर तेज हो गई है। राज्य के 15 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। इनमें से तीन स्थानों पर माइनस व एक जगह शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शिमला सहित पूरे प्रदेश में मंगलवार को मौसम साफ बना हुआ है। वहीं मंडी में हल्का कोहरा दर्ज किया गया है। 

मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे है, जबकि दिन के तापमान में भी हल्की गिरावट बनी हुई है। मंडी जिले में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई। बिलासपुर के भाखड़ा क्षेत्र और मंडी की बल्ह घाटी में 9 दिसंबर की देर रात तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। 

विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ 13 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित कर सकता है, जिसके चलते 14 दिसंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई गई है। हालांकि, अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

अगले एक सप्ताह के पूर्वानुमान में मैदानी इलाकों से लेकर मध्य और ऊंचाई वाले क्षेत्रों तक मौसम सामान्य रहेगा। घाटियों में सुबह-शाम कोहरे और पहाड़ों में पाला जमने की स्थिति बनी रह सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने यात्रा करने वाले लोगों को कोहरे वाले इलाकों में सावधानी बरतने और वाहन चालकों को धीमी गति से चलने की सलाह दी है। 

बता दें कि जनजातीय क्षेत्र लाहौल में सोमवार सुबह मौसम के करवट बदलने से रोहतांग दर्रा और बारालाचा में ताजा बर्फबारी हुई। रोहतांग दर्रा में 12 और ग्रांफू में 5 सेंटीमीटर तक बर्फबारी दर्ज हुई। बर्फबारी से कुल्लू और लाहौल में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। 

वहीं कोकसर और चंद्रा घाटी में फाहे गिरे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 13 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 13 दिसंबर को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से 14 दिसंबर को ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 9.0, सुंदरनगर 3.1, भुंतर 2.6, कल्पा 0.0, धर्मशाला 8.6, ऊना 5.7, पालमपुर 5.0, सोलन 3.8, मनाली 2.7, कांगड़ा 5.5, मंडी 4.3, बिलासपुर 4.8, हमीरपुर 3.8, कुफरी 5.6, कुकुमसेरी -6.1, नारकंडा 3.0, भरमौर 5.0, रिकांगपिओ 2.5, बरठीं 2.4, पांवटा साहिब 10.0, सराहन 4.0, देहरा गोपीपुर 7.0, ताबो -4.4 व बजौरा में 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

No comments