बेटी ने ही की थी मां के घर चोरी, हमीरपुर के रोपा में पुलिस ने 12 दिन में सुलझाई गुत्थी

पुलिस ने थाना सदर हमीरपुर के तहत पड़ते रोपा गांव एक घर में हुई चोरी की वारदात को दो सप्ताह के भीतर ही सुलझा लिया है। जांच में सामने आया है कि बेटी ने ही मां के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। यही नहीं, चोरी हुए लाखों के गहने पंजाब राज्य के बरनाला में बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपी बेटी को हिरासत में लेकर उसे रिमांड पर ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक रोपा गांव की सुमना देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 27 नवंबर की रात उसके घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी हो गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी, जिसमें एएसपी हमीरपुर राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हमीरपुर कुलवंत सिंह और उनकी टीम ने तुरंत कार्रवाई की।
पुलिस की मानें तो मौके का निरीक्षण किया गया सबके बयान लिए गए तथा मोबाइल कॉल डिटेल (सीडीआर) का विश्लेषण किया गया। जांच के दौरान जुटाए गए साक्ष्यों में पीडि़ता की विवाहिता बेटी कोमल पर शक की सूई घूमी तो उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। बताते हैं कि पूछताछ के दौरान कोमल ने चोरी करने की बात स्वीकार की।
उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया और पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने बरनाला (पंजाब) से करीब 17 लाख रुपए के गहने बरामद किए। एसपी हमीरपुर बलवीर ठाकुर के अनुसार यह सफलता पुलिस टीम की मेहनत, तकनीकी जांच और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है।
No comments