HP Weather : हिमाचल में बढ़ा शीतलहर का प्रकोप, कब होगी बारिश और बर्फबारी, जानिए

हिमाचल प्रदेश में लंबे अरसे से जारी ड्राई स्पैल समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं राज्य के विभिन्न जनजातीय क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। राज्य के 13 जगहों पर न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है।
ताबो, कुकुमसेरी व केलांग का पारा माइनस में दर्ज किया है। हालांकि, शिमला में ठंड का असर फिलहाल कम है। मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी व कम ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में सुबह और देर रात के समय कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में सभी भागों में 13 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है। 14 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य के उच्च पर्वतीय कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है।
लाहुल-स्पीति, किन्नौर सहित चंबा व कुल्लू जिला के कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 15 से 18 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
No comments