Recent Posts

Breaking News

नोएडा की सेक्टर 150 की हाईप्रोफाइल सोसायटी में मणिपुर की लड़की ने कोरियाई लिव इन पार्टनर में घुसेड़ दिया चाकू! कौन है ये लुंजियाना?.

 



2 साल से लिव-इन में थे दोनों

मिस्टर डक जी यू एक नामी मोबाइल कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत था. डक जी यू साउथ कोरियन नागरिक था जो ATS पायस हाइडवे सोसाइटी सेक्टर-150 नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में रह रहा था.पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि डक अक्सर शराब के नशे में अपनी लिव-इन पार्टनर  लुंजियाना पामाई के साथ मारपीट करता था.आरोप है कि इस वारदात की रात भी  डक ने अपनी पार्टनर के साथ मारपीट की थी. इस दौरान गुस्से में लुंजियाना ने चाकू से हमला कर दिया. लेकिन जब उसने डक को खून से लथपथ देखा तो वह घबरा गई. आनन-फानन में वह उसे ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल अस्पताल लेकर पहुंची. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

मणिपुर की रहने वाली है लुंजियाना

सुबह के समय नॉलेज पार्क थाने के लिए मेमो भेजा गया तब घटना की पूरी जानकारी हुई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो लुंजियाना वहीं पर मौजूद थी. लुंजियाना ने पुलिस को बताया कि वह मणिपुर के बिष्णुपुर जिले की रहने वाली है. पुलिस को दिए बयान के मुताबिक  लुंजियाना और डक के बीच शराब पीने के दौरान विवाद हुआ था. इस दौरान डक उसके साथ मारपीट कर रहा था तभी उसने चाकू से हमला कर दिया जिससे उसके सीने में गहरा घाव हो गया. लेकिन इस दौरान लुंजियाना ने पुलिस को ये भी बताया कि वह अपने प्रेमी को जान से नहीं मारना चाहती थी. पुलिस अभी भी महिला से पूछताछ कर रही है.

पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक और आरोपी युवती पिछले दो साल से लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रह रहे थे. पुलिस के मुताबिक मृतक डक जी यू शराब के नशे में अक्सर लुंजियाना पामाई के साथ मारपीट करता था जिसको लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. वही थाना नॉलेज पार्क ने मुकदमा दर्ज कर लिया साथ ही पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी युवती पूछताछ कर रही है.

No comments