Recent Posts

Breaking News

बांग्लादेश में 18 दिन में छठे हिंदू की बर्बर हत्या, धारदार हथियार से हमला, बढ़ती हिंसा के खिलाफ डाली थी पोस्ट


बांग्लादेश के नरसिंदी जिला में एक और हिंदू की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय शरत चक्रवर्ती मणि के रूप में हुई है, जो दुकानदार था। यह बीते 18 दिनों में छठे हिंदू व्यक्ति की हत्या है। 

शरत चक्रवर्ती मणि पलाश उपजिला के चारसिंदूर बाजार में अपनी किराना दुकान चला रहे थे। इसी दौरान अचानक पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल मणि को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। 19 दिसंबर को मणि ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर देश में बढ़ती हिंसा पर चिंता जताई थी और अपने इलाके को मौत की घाटी बताया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी पोस्ट के कारण उपद्रवी नाराज थे। बता दें कि इससे पहले पांच जनवरी को ही जेसोर जिला में भी एक हिंदू व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मोनिरामपुर इलाके में एक आइस फैक्टरी मालिक राणा प्रताप बैरागी की सार्वजनिक रूप से हत्या हुई थी।

No comments