मुजफ्फरनगर के संदीप ने 45 साल की प्रेमिका ममता शर्मा की हत्या कर मुंह पर बेरहमी से लपेटा टेप, वो यहीं नहीं रुका...
UP Crime News: मुजफ्फरनगर के खतौली में एक प्रेमी द्वारा अपनी ही प्रेमिका की गला दबाकर हत्या करने का रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी.
घटना की शुरुआत 14 जनवरी 2026 को हुई. जब गंग नहर के किनारे पुलिस को एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ. शव की स्थिति बेहद भयावह थी. मृतका के पूरे चेहरे और मुंह पर बेरहमी से टेप लपेटा या था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और शिनाख्त की कोशिशें शुरू कीं.जल्द ही मृतका की पहचान कस्बा निवासी ममता शर्मा (45 वर्ष), पत्नी कृष्ण पाल उर्फ कालिया के रूप में हुई.
नौकरी से शुरू हुई प्रेम कहानी और फिर ऐसे हुआ अंत
मृतका ममता शर्मा घरों में चौका-बर्तन और खाना बनाने का काम करती थी. इसी सिलसिले में उसकी मुलाकात खतौली निवासी संदीप से हुई थी. संदीप की पत्नी का निधन साल 2012 में हो चुका था, जिसके बाद उसने ममता को अपने घर खाना बनाने के काम पर रखा था. काम के दौरान ही दोनों के बीच इश्क हो गया.
हालांकि, बीते कुछ समय से संदीप को ममता पर गहरा शक होने लगा था. संदीप का मानना था कि ममता का उसके अलावा भी अन्य लोगों के साथ अफेयर है. वह फोन पर किसी और से बात करती है. इसके साथ ही पैसों के लेनदेन को लेकर भी दोनों के बीच विवाद रहने लगा था. संदीप को लगता था कि ममता उससे पैसे हड़प रही है. इसी शक और नाराजगी को आधार बनाकर संदीप ने ममता को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.
चाय में नींद की गोली और फिर की हत्या
14 जनवरी को जब ममता रोज की तरह संदीप के घर खाना बनाने पहुंची, तो संदीप ने अपनी योजना पर अमल किया. उसने ममता को चाय में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दीं. जैसे ही ममता बेहोश हुई संदीप ने कांड कर दिया. संदीप ने सोती हुई ममता की छाती पर बैठकर अपने दोनों हाथों से उसका गला और नाक तब तक दबाए रखा, जब तक कि उसकी सांसें थम नहीं गईं. मौत सुनिश्चित करने के बाद भी कातिल का दिल नहीं पसीजा. उसने ममता के पूरे चेहरे पर मजबूती से टेप लपेट दी. ताकि शरीर में थोड़ी भी जान बची हो तो वह दम घुटने से खत्म हो जाए.
रेहड़ी पर शव ढोते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ कातिल
हत्या को अंजाम देने के बाद संदीप के सामने सबसे बड़ी चुनौती शव को ठिकाने लगाने की थी. रात के अंधेरे में संदीप ने ममता के शव को एक ठेली (रेहड़ी) पर रखा और उसे गंग नहर में फेंकने के इरादे से निकल पड़ा. वह अपनी तरफ से सावधानी बरत रहा था, लेकिन मोहल्ले के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे ने उसकी इस खौफनाक करतूत को कैद कर लिया.
पुलिस पूछताछ में संदीप ने कुबूल किया कि शव का वजन ज्यादा होने के कारण वह उसे नहर तक नहीं ले जा सका. पकड़े जाने के डर से उसने शव को सड़क किनारे ही फेंक दिया और मौके से फरार हो गया. बाद में यह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिससे पुलिस को कातिल तक पहुंचने में बड़ी मदद मिली.
पुलिस ने की ये कार्रवाई
मुजफ्फरनगर पुलिस ने आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया सामान बरामद कर लिया है. पुलिस ने घटना के वक्त इस्तेमाल की गई बेडशीट, थैली, हैंडबैग, मृतका का पहचान पत्र, नशीली टैबलेट और वह ठेली (रेहड़ी) भी बरामद कर ली है जिससे शव को ले जाया गया था.
एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने मामले में बयान देते हुए कहा, "खतौली थाने के पास नहर किनारे एक महिला की डेड बॉडी मिली थी, जिसकी पहचान ममता शर्मा के रूप में हुई. जांच में सामने आया कि संदीप नाम के व्यक्ति के साथ उनके संबंध थे. संदीप को उनके अन्य अफेयर और पैसों की मांग को लेकर आपत्ति थी, जो हत्या का मुख्य मोटिव बना. आरोपी ने स्मूदरिंग (नाक-मुंह दबाकर) के जरिए हत्या की पुष्टि की है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसे बीएनएस की धारा 103 के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है."
No comments