Recent Posts

Breaking News

दवा खाकर प्रेमी ने बनाया संबंध..7 घंटे तक नहीं पहनने दिए कपड़े' ठंड से हो गई मौत..

         

दवा खाकर प्रेमी ने बनाया संबंध, 7 घंटे तक नहीं पहनने दिए कपड़े, ठंड से हो गई मौत

कानपुर. शिवराजपुर में 14 साल की नाबालिग की मौत का मामला सामने आया है. बीते 30 दिसंबर को नाबालिग की लाश घर में मिली थी. अगले दिन किशोरी के परिजन घर पहुंचे तो उन्हें लड़की का शव मिला. इस मामले में उसके प्रेमी कुलदीप को जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, लड़की के परिजन शादी समारोह में गए थे. उनकी गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर उसका बॉयफ्रेंड कुलदीप घर आ गया. शक्तिवर्धक दवाइयां खाकर उसने लड़की से कई बार संबंध बनाए. 7 घंटे तक उसको कपड़ने नहीं पहनने दिए. ठंड से पीड़िता की मौत हो गई.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर कुलदीप उर्फ शोभित को धर दबोचा. पूछताछ के दौरान शोभित रोने लगा और उसने पूरे मामले की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस ने कुलदीप के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो की धारा के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. बीते मंगलवार दोपहर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

खाली स्ट्रिप और रेपर से खुला राज

लड़की की सुबह लाश मिली तो परिजन सदमे में आ गए. फिर मौत की वजह तलाशी जाने लगी. जिसमें नीचे जमीन पर सेक्सवर्धक दवा का खाली पत्ता मिला. यही से राज खुल गया.

No comments