ड्राइवर बोल रहा- मालकिन तुम्हारी गंदी फोटो-वीडियो वायरल कर दूंगा...! लखनऊ में गजब फंसी ये महिला.
UP News: लखनऊ की एक महिला अपने पूर्व ड्राइवर के चक्कर में बहुत बुरा फंस गई है. अब महिला पुलिस के पास पहुंची है और उसने अपने पूर्व ड्राइवर के ऊपर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. लखनऊ के राजाजीपुरम की रहने वाली महिला के यहां राजस्थान का रहने वाला हनुमान सिंह ड्राइवर था. पिछले तीन सालों से वह महिला के यहां ड्राइवर का काम कर रहा था. मगर अब महिला का आरोप है कि हनुमान सिंह ने उसके साथ बहुत गलत किया है.
महिला का कहना है कि उसका पूर्व ड्राइवर उसे ब्लैकमेल कर रहा है. वह कह रहा है कि उसके पास उसके अश्लील फोटो-वीडियो हैं, जिन्हें वह शेयर कर देगा. महिला का ये भी कहना है कि उसके पूर्व ड्राइवर ने उसके घर से चोरी भी की है.
अश्लील वीडियो-फोटो है उसके पास!
पीड़िता के मुताबिक आरोपी हनुमान सिंह पिछले 3 साल से उसके यहां ड्राइवर था. इस दौरान उसका घर में आना-जाना भी था. महिला का कहना है कि उसने मां के कैंसर इलाज के नाम पर 5 लाख रुपये उधार लिए थे. उसने कहा था कि वह रुपयों को धीरे-धीरे लौटा देगा. मगर वह अचानक नौकरी छोड़कर भाग गया. इसके बाद महिला ने जब अपने घर का सामान देखा तो घर से सोने के जेवरात भी गायब दिखे. महिला का कहना है कि उसने ही उसके घर में चोरी की है.
ब्लैकमेल कर रहा है…
महिला का कहना है कि अब आरोपी उसे फोन पर ब्लैकमेल कर रहा है. वो कहता है कि उसके पास अश्लील फोटो-वीडियो हैं. अगर उसे 5 लाख रुपये नहीं दिए तो वह उन फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर देगा. इसके बाद से महिला का परिवार डरा हुआ है. अब महिला ने पुलिस में आरोपी की शिकायत की है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस पूरे मामले को लेकर तालकटोरा थाना के इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया, मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
No comments