Recent Posts

Breaking News

घर में खाना बनाने आती थी ममता, संदीप को उससे हुआ इश्क… फिर एक दिन महिला की बॉडी इस हाल में मिली

1

1/7

मुजफ्फरनगर के खतौली इलाके में प्रेम संबंध के शक में एक व्यक्ति द्वारा अपनी ही प्रेमिका की गला दबाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी प्रेमी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
 

2

2/7

बता दें कि 14 जनवरी 2026 को गंग नहर के किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला था. मृतका के चेहरे और मुंह पर टेप लिपटा हुआ था, जिससे हत्या की आशंका गहरी हो गई. बाद में शव की पहचान कस्बा निवासी 45 वर्षीय ममता शर्मा के रूप में हुई.
 

3/7

ममता शर्मा घरों में खाना बनाने का काम करती थीं. इसी दौरान वह खतौली निवासी संदीप के संपर्क में आईं, जिसकी पत्नी की साल 2012 में मौत हो चुकी थी. काम के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे. 
 

4

4/7

बीते कुछ समय से संदीप को ममता के चरित्र पर शक होने लगा था. उसे लगता था कि ममता के अन्य लोगों से भी संबंध हैं और वह उससे पैसे भी ऐंठ रही है. इसी शक और नाराजगी के चलते संदीप ने ममता को रास्ते से हटाने का फैसला किया. 
 

5/7

14 जनवरी को जब ममता खाना बनाने के लिए संदीप के घर पहुंची तो उसने ममता को चाय में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दीं. बेहोश होने के बाद उसने ममता की छाती पर बैठकर नाक और गला तब तक दबाए रखा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. इसके बाद उसने चेहरे पर टेप लपेट दिया ताकि ताकि शरीर में थोड़ी भी जान बची हो तो वह दम घुटने से खत्म हो जाए.
 

6/7

हत्या के बाद संदीप ने शव को ठेली पर लादकर गंगा नहर में फेंकने की कोशिश की लेकिन वजन ज्यादा होने के कारण वह नहर तक नहीं पहुंच सका.  घबराकर उसने शव सड़क किनारे फेंक दिया. इस दौरान उसकी पूरी हरकत पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
 

7

7/7

पुलिस ने आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया सामान, नशीली गोलियां, बेडशीट, ठेली और मृतका का पहचान पत्र बरामद कर लिया है. एसएसपी संजय कुमार वर्मा के मुताबिक आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है और उसे बीएनएस की धारा 103 के तहत जेल भेजा गया है.
 

No comments